14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

32224 मतों से जीते कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम

जगन्नाथपुर सीट पर कायम रहा कोड़ा दंपती का दबदबा चाईबासा : जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया. पूर्व सीएम मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा के करीबी माने जाने वाले सोनाराम सिंकु ने इस सीट से जीत दर्ज की है. इस जीत से कोड़ा दंपती ने साबित कर दिया कि जगन्नाथपुर विधानसभा […]

जगन्नाथपुर सीट पर कायम रहा कोड़ा दंपती का दबदबा

चाईबासा : जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया. पूर्व सीएम मधु कोड़ा और सांसद गीता कोड़ा के करीबी माने जाने वाले सोनाराम सिंकु ने इस सीट से जीत दर्ज की है. इस जीत से कोड़ा दंपती ने साबित कर दिया कि जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर उनका ही दबदबा कायम है. मालूम हो कि 2014 में इस सीट पर गीता कोड़ा ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी. उस वक्त वे कांग्रेस में नहीं थी. जय भारत समानता पार्टी से चुनाव लड़ते हुए श्रीमती कोड़ा ने 48446 मतों से जीत हासिल की थी.

इस बार सोनाराम सिंकु ने 32224 मतों से जीत हासिल की है. 2014 में झामुमो से चुनाव लड़ने वाले मंगल सिंह बोबोंगा ने इस बार झाविमो से अपना दमखम दिखाया है. इस बार वे एक पायदान ऊपर उठते हुए दूसरे स्थान पर रहे और 20615 मत हासिल करने में सफल रहे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मंगल सिंह सुरेन इस बार भाजपा से टिकट नहीं मिलने की वजह से बागी हुए और आजसू से चुनाव लड़कर 14161 मत हासिल किये. वे चौथे स्थान पर रहे. आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा की हार की वजह मंगल सिंह सुरेन को बड़ी वजह माना जा सकता है. इस बार भाजपा प्रत्याशी रहे सुधीर कुमार सुंडी को 16260 मत मिले. वह तीसरे स्थान पर खिसक गये.

इधर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद छोड़ कर चुनाव लड़ने वाले सन्नी सिंकु के मत पिछले चुनाव से भी कम हो गये. 2014 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर सन्नी को 7142 मत मिले थे, लेकिन इस बार टीएमसी प्रत्याशी के तौर पर महज 5040 वोट ही मिले.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel