चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में पीजी पार्ट वन परीक्षा संचालित हो रही है. निर्धारित समय के अनुसार बुधवार को भी परीक्षा आरंभ हुई.कमरा संख्या पांच में पहले बेंच में बैठी अल्का कुमारी परीक्षा लिख रही थी. परीक्षा लिखते ही कुछ वक्त हुआ था कि अल्का के ऊपर छत से प्लास्टर गिर पड़ा. अल्का बाल-बाल बच गयी.इसके बाद परीक्षा केंद्र के वीक्षक ने शीघ्र ही पहले बेंच से अल्का को उठा कर अन्य बेंच में बैठाया.
इसके बाद अल्का ने परीक्षा लिखा. लगातार बारिश व मरम्मत के अभाव से कॉलेज का क्लास रूम के छत का प्लास्टर टूटने लगा है. शीघ्र ही कॉलेज प्रशासन प्लास्टर की मरम्मत नहीं कराता है, तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है. इस घटना के बाद परीक्षार्थी काफी सहमी हुई नजर आयी. बुधवार को कुल 146 विद्यार्थियों में 15 अनुपस्थित रहे.