दुष्कर्म केस को कमजोर करने के लिए एसआइ ले रहा था घूस, गिरफ्तार

चाईबासा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोनुवा थाने के प्रशिक्षु एसआइ घनश्याम दास को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने उसे मंगलवार शाम चार बजे चाईबासा व्यवहार न्यायालय के बाहर से पकड़ा. एसआइ दुष्कर्म केस को कमजोर करने के एवज में महिला से घूस ले रहा था. एसआइ को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2020 2:57 AM

चाईबासा : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोनुवा थाने के प्रशिक्षु एसआइ घनश्याम दास को 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने उसे मंगलवार शाम चार बजे चाईबासा व्यवहार न्यायालय के बाहर से पकड़ा. एसआइ दुष्कर्म केस को कमजोर करने के एवज में महिला से घूस ले रहा था. एसआइ को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे जमशेदपुर ले गयी.

एसीबी ने बताया, देवांवीर गांव निवासी शंकुतला पान के देवर राकेश दास के विरूद्ध 15 जनवरी 2019 को सोनुवा थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था. केस को कमजोर करने के एवज में एसआइ एक लाख घूस मांग रहा था.

इसके बाद शंकुलता पान ने 4 जनवरी 2020 को एसीबी कार्यालय जमशेदपुर में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जांच में मामला सही मिला, तो ब्यूरो कार्यालय जमशेदपुर के पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार को चाईबासा पहुंची. यहां व्यवहार न्यायालय के बाहर एसआइ को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. घनश्याम दास देवघर के मधुपुर थाना के पीपरासोल का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version