पत्थलगड़ी का विरोध करने पर पिटाई, सात को उठा ले गये जंगल, सभी तीन दिन से लापता, हत्या की आशंका
सोनुआ/चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी का विरोध करनेवाले करीब सात ग्रामीण लापता हैं. पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा उनकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इनमें उपमुखिया जेम्स बूढ़ भी शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी की हत्या की पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस को देर […]
सोनुआ/चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव में पत्थलगड़ी का विरोध करनेवाले करीब सात ग्रामीण लापता हैं. पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा उनकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इनमें उपमुखिया जेम्स बूढ़ भी शामिल हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर किसी की हत्या की पुष्टि नहीं की गयी है.
पुलिस को देर रात तक किसी का शव नहीं मिला है. चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा-‘उप मुखिया जेम्स बूढ़ समेेत कुछ ग्रामीणों की हत्या की सूचना है, मगर अभी दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता. सूचना की पुष्टि करायी जा रही है. बुधवार की सुबह बुरुगुलीकेरा गांव के आस-पास के जगलों में सर्च अभियान के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पायेगी. जो ग्रामीण लापता हैं और जिनकी हत्या की बात कही जा रही है, उनके परिजनों ने अभी तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं दी है.’
इधर, मंगलवार को पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सात ग्रामीणों की हत्या की सूचना के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. पुलिस को भी सात ग्रामीणों की हत्या करके उनकी लाश जंगल में फेंकेे जाने की सूचना मिली है, जब तक किसी का शव नहीं मिल जाता, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.