12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम नरसंहार : भाजपा की जांच टीम को बुरुगुलीकेरा जाने से रोका तो धरने पर बैठ गये सांसद

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड स्थित बुरुगुलीकेरा गांव में हुए नरसंहार की जांच करने शुक्रवार को भाजपा की केंद्रीय टीम पहुंची. लेकिन, जिला प्रशासन ने टीम को कराइकेला थाने के पास ही रोक दिया. सांसदों का दल खूंटी-रांची के रास्ते चक्रधरपुर की ओर से पहुंचा था. रोके जाने से नाराज प्रतिनिधिमंडल के सदस्य […]

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड स्थित बुरुगुलीकेरा गांव में हुए नरसंहार की जांच करने शुक्रवार को भाजपा की केंद्रीय टीम पहुंची. लेकिन, जिला प्रशासन ने टीम को कराइकेला थाने के पास ही रोक दिया. सांसदों का दल खूंटी-रांची के रास्ते चक्रधरपुर की ओर से पहुंचा था. रोके जाने से नाराज प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एनएच-75 पर धरने पर बैठ गये. यहां करीब दो घंटे तक बैठे रहे, जिससे सड़क जाम हो गयी. जाम में सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इस दौरान सांसद व पुलिस-प्रशासन के बीच काफी देर तक बहस होती रही. बाद मेंं टीम को सोनुवा तक जाने की इजाजत मिली.

प्रशासन की तरफ से बताया गया कि धारा 144 लगी है. यहां से सासंदों की जांच टीम को प्रशासन चक्रधरपुर के पीएचइडी गेस्ट हाउस ले गया. दबाव बढ़ने के बाद पीडब्ल्यूडी डाक बंगला से एसडीओ प्रदीप प्रसाद व एएसपी नाथू सिंह मीणा सांसदों की टीम को सोनुवा थाना लेकर गये. सोनुवा से सांसदों की टीम बुरुगुलीकेरा गांव जाने पर अड़ गयी.

लेकिन प्रशासन उन्हें जाने नहीं देना चाह रहा था. शाम पांच बजे तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. बाद में सोनुवा थाना के समीप सांसदों की टीम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक समेत काफी संख्या में भाजपा नेता जमीन पर बैठ गये और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सांसदों के दल में ये थे शामिल : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नरसंहार की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनायी है, जिसमें गुजरात के सांसद जसवंत सिंह भाभोर, राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, महाराष्ट्र से सांसद भारती पवार, छत्तीसगढ़ की सांसद गोमती साय, पश्चिम बंगाल के सांसद जॉन बार्ला और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा शामिल हैं. टीम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी व अन्य शामिल थे. टीम मामले की जांच के बाद केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी.

12 आरोपी गिरफ्तार सभी को सोनुवा लाया गया, अब तक 15 धराये

सोनुआ : बुरुगुलीकेरा नरसंहार मामले में गुदड़ी पुलिस ने अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आठ नामजद व सात अन्य शामिल हैं. मामले को लेकर पुलिस ने बुधवार को तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस शुक्रवार दोपहर मैक्स पिकअप वाहन में लोढ़ाई से सोनुआ लाया गया. हालांकि, आरोपियों को कहां रखा गया है, इस पर पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया, अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम पूछे जाने पर एसपी ने सुरक्षा कारणों व जांच प्रभावित होने का हवाला दिया.

मालूम हो कि बुरुगुलीकेरा नरसंहार मामले में गुदड़ी थाना में कांड संख्या 3/20 में मामला दर्ज किया गया है. पत्थलगड़ी समर्थकों के घरों में हुई तोड़फोड़ को लेकर कांड संख्या 4/20 में मामला दर्ज किया गया है.

19 जनवरी को कर दी गयी थी सात लोगों की हत्या

पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेरा गांव में 19 जनवरी को सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी. करीब 19 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद बुधवार को जंगल से सात लोगों के शव बरामद किये गये थे. यहां गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन भी पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय व सुरक्षा का भरोसा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें