profilePicture

चाईबासा : चिकित्सकों ने कस्तूरबा विद्यालय का लिया जायजा, लिये सैंपल

चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की रविवार को आठ सदस्यीय टीम ने जांच की. इसमें अधिकारी व चिकित्सक शामिल थे. इस दौरान टीम ने भोजन व पानी के 4-4 सैंपल लेकर जमशेदपुर में जांच के लिए भेजा. टीम ने बच्चियों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 9:15 AM
चाईबासा : चाईबासा सदर प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की रविवार को आठ सदस्यीय टीम ने जांच की. इसमें अधिकारी व चिकित्सक शामिल थे. इस दौरान टीम ने भोजन व पानी के 4-4 सैंपल लेकर जमशेदपुर में जांच के लिए भेजा. टीम ने बच्चियों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की. टीम ने छात्राओं से पूछा कि खाना कहां पकाया जाता है. टीम ने किचेन का निरीक्षण किया. वहां की साफ-सफाई का जायजा लिया. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के नेतृत्व में जांच के बाद उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी गयी. उप विकास आयुक्त ने कहा कि जांच में सामने आयी बातों की जानकारी नहीं दे सकते हैं.
मानक के अनुरूप नहीं मिला किचेन : सूत्रों के अनुसार जांच टीम को विद्यालय में कचरे का अंबार मिला. किचेन मानक के अनुरूप नहीं पाया गया. पानी टंकी महीनों से साफ नहीं करवायी गयी थी. टीम को पता चला कि विद्यालय में क्षमता से ज्यादा छात्राएं रह रही हैं. छात्राओं के रहने के लिए और कमरों की जरूरत है. टीम ने पास के मूक- बधिर विद्यालय परिसर में इसकी संभावनाएं तलाशी. इस विद्यालय में छात्राओं को शिफ्ट करने के लिए चहारदीवारी का निर्माण करना होगा. वहीं कमरों को रहने लायक व्यवस्थित करना होगा.

Next Article

Exit mobile version