चाईबासा : चाईबासा में गुरुवार को शाम चार बजे से आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, 14.2 मिलीमीटर बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश होने पर तापमान में गिरावट आयी है. दिन में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री और न्यूनतम 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा. लोगों ने बताया कि बारिश होने पर बीते दिनों लगातार 40 से पार रहे तापमान से राहत मिली है. मालूम हो कि सुबह आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर में धूप खिली. वहीं, बारिश होने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. किसान खेत में हल जोतने के लिए खुश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है