शतरंज का चैंपियन बना शत्रुघ्न सिंह

चाईबासा : शतरंज के चालों प्रतिद्वंदियों को मात देकर शत्रुध्न सिंह ने चौथी पद्माबाई रुंगटा स्मारक जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया. जबकि शतरंज के बाजीगरों की श्रेणी में विश्वजीत मुखर्जी दूसरे, उमेश साव तीसरे, राजेश कुमार चौथे, राहुल मुखी पांचवे, कमल किशोर देवगम छठवें, निर्मचंद्र सांडिल सांतवे, समीर पुरती आठवें, नीरज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

चाईबासा : शतरंज के चालों प्रतिद्वंदियों को मात देकर शत्रुध्न सिंह ने चौथी पद्माबाई रुंगटा स्मारक जिला शतरंज प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया.

जबकि शतरंज के बाजीगरों की श्रेणी में विश्वजीत मुखर्जी दूसरे, उमेश साव तीसरे, राजेश कुमार चौथे, राहुल मुखी पांचवे, कमल किशोर देवगम छठवें, निर्मचंद्र सांडिल सांतवे, समीर पुरती आठवें, नीरज विश्वकर्मा नवें तथा जुएल गागराई दसवें स्थान पर रहे. जबकि ज्योति सांडिल अच्छे खेल का प्रदर्शन कर 11वें स्थान पर जगह बना पायी.

सात वर्ष के आयु वर्ग में ऋषि सिकदर पहले स्थान पर, वी उदय स्वामी दूसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में कुल 42 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंजन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय चौथा चौथा पद्माबाई रूंगटा मेमोरियल शतरंज चैपियनशीप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि अधिवक्ता निरंजन साव, विशिष्ट अतिथि के रूप में बार एसोसिहएशन के पूर्व अध्यक्ष बीएन पांडेय, डॉ बीके मूंधड़ा व मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम सुल्तानियां थे.

अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव ने कहा कि खेल अनुशासन सिखाता है. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के माध्यम देश, राज्य व जिला का नाम रोशन करने की अपील की. स्वागत भाषण चेस एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र पांडेय व मंच संचालन भूदेव त्रिपाठी तथा धन्यवाद ज्ञापन निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने किया. समारोह में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version