मनोहरपुर : मनोहरपुर में हजरत दाताशाह बाबा का ऊर्स मंगलवार को मनाया जायेगा. उर्स कमेटी द्वारा इस वर्ष उर्स आयोजन को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले उर्स में मनोहरपुर के अलावे राउरकेला, बिरमित्रपुर, रायरंगपुर, झारसुगड़ा, सोनुवा, चक्रधरपुर, जमशेदपुर से हजारों की तादाद में अकीदतमंद उर्स में हिस्सा लेने मनोहरपुर पहुंचेंगे. जहां मजार में चादरपोशी व लंगर ग्रहण करेंगे. इस वर्ष आयोजित होने वाले उर्स में सुबह चार बजे गुशल के बाद छह बजे कुरानख्वानी आयोजित की जायेगी. सुबह 10 बजे से मजार में चादरपोशी शुरू की जायेगी.
शाम को चार बजे से मजार के समीप लंगर का वितरण किया जायेगा. देर रात लोगों के मनोरंजन के लिए मुंबई की मशहूर कव्वालन कश्मीराताज व नागपुर के कव्वाल मुस्तफा भाई के बीच जोरदार मुकाबला का आयोजन रखा गया है.आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के मुस्तर अली, मदीना खान,अजहर अली, राजा, मिंटू यादव, पंचदेव चौधरी, सुजीत प्रभाकर समेत समिति के सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.