नाम कटे वोटरों की फिर होगी जांच
चाईबासा : जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये हैं, उनके पुन: सत्यापन करने के लिये चाईबासा व मंझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सहायक, सभी बीएलओ की एक बैठक सोमवार को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई. दो पालियों में हुई बैठक की […]
चाईबासा : जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये हैं, उनके पुन: सत्यापन करने के लिये चाईबासा व मंझगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सहायक, सभी बीएलओ की एक बैठक सोमवार को मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में हुई.
दो पालियों में हुई बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा रवींद्र कुमार सिंह ने की. उन्होंने सभी बीएलओ उपलब्ध विलोपन सूची का पुन: सत्यापन कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर घर-घर मतदातावार इसका सत्यापन करें तथा प्रतिवेदन संबंधित सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी को दे.
विलोपन हेतु प्रस्तावित सूची के लिये मतदाताओं से फोटो प्राप्त करने के लिए विशेष बल दिया. बीएलओ को जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत प्रतिशत फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करना सुनिश्चित करना है. सभा में झींकपानी, हाटगम्हरिया, टोंटो, तांतनगर, मंझारी, कमुराडुंगी, मंझागांव के बीडीओ व जीपीएस सदर चाईबासा उपस्थित थे. बैठक में अनुपस्थित बीएलओ के विरुद्ध वेतन अवरूद्ध करने की कार्रवाई की जायेगी.