डुमरिया : पति ने शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगे और नहीं देने पर पीट-पीट कर मार डाला. यह घटना 10-11 जून की रात डुमरिया थाना क्षेत्र के चिंगड़ा गांव स्थित वीरगोड़ा टोला की है, जहां पुतरू सबर ने अपनी तीसरी विकलांग पत्नी दुली सबर (45) की हत्या कर दी.
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुतरू सबर फरार बताया जाता है.
सात जून से लगातार पिटाई
ग्रामीणों के मुताबिक पुतरू सबर सात जून से ही दुली सबर से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था और नहीं देने पर पिटाई कर रहा था. 10-11 जून की रात उसने लात और घूंसों से उसकी पिटाई कर दी. इससे उसकी मौत हो गयी. पुतरू सबर की पूर्व की पत्नी के पुत्र मोहन सबर ने डुमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या के आरोपी पुतरू सबर फरार हैं.