किरीबुरू : सर्प दंश से पति-पत्नी गंभीर

किरीबुरू : वर्षा होने के साथ ही क्षेत्र में विषैले सांपों का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले 48 घंटे के दौरान सर्प दंश से गंभीर पति-पत्नी को गंभीर स्थिति में सेल के किरीबुरू जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें टाटीबा निवासी निमिता हेम्ब्रम व पति रामराय हेम्ब्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

किरीबुरू : वर्षा होने के साथ ही क्षेत्र में विषैले सांपों का प्रकोप बढ़ने लगा है. पिछले 48 घंटे के दौरान सर्प दंश से गंभीर पति-पत्नी को गंभीर स्थिति में सेल के किरीबुरू जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें टाटीबा निवासी निमिता हेम्ब्रम व पति रामराय हेम्ब्रम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

वहीं सर्पदंश के शिकार मेघाहातुबुरू निवासी लक्ष्मण प्रसाद (30) खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. दोनों को सांप ने उनके घर में डंस लिया था. सारंडा क्षेत्र के गांवों के घने जंगलों से घिरा होने और यहां दर्जनों प्रजाति के विषैले सांपों की मौजूदगी के बावजूद क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में सर्प दंश की दवा उपलब्ध नहीं है. यह स्थिति कई वर्षो से चली आ रही है.

Next Article

Exit mobile version