चुनाव की ओर बढ़ रहे हम : बलमुचु

चाईबासा : झारखंड में सरकार नहीं बनने जा रही है तथा हम धीरे-धीरे चुनाव की ओर बढ़ रहे है. सराईकेला-खरसवां दौरे के दौरान मंगलवार को चाईबासा पहुंचे कांग्रेस के प्रदीप बलमुचू ने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में यह बात कही. हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

चाईबासा : झारखंड में सरकार नहीं बनने जा रही है तथा हम धीरे-धीरे चुनाव की ओर बढ़ रहे है. सराईकेला-खरसवां दौरे के दौरान मंगलवार को चाईबासा पहुंचे कांग्रेस के प्रदीप बलमुचू ने सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत के क्रम में यह बात कही. हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय है.

उन्होंने कहा कि पार्टी अभी भी अनिर्णय की स्थिति में है तथा कोशिश की जा रही है कि इस पर जल्द फैसला ले लिया जाये. दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने पाया कि पार्टी के कुछ नेता जहां सरकार बनाने के पक्ष में है, वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि सरकार बनने पर पार्टी पर भ्रष्टाचार की आंच आयेगी.

झामुमो से गठजोड़ के सवाल पर उनका कहना था कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है तथा सेकुलर फोर्स एक जगह रहे ताकि विपक्षी दल भाजपा का इसका लाभ न मिले. विधानसभा भंग का फैसला राज्यपाल का है. नरेंद्र मोदी को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद कांग्रेस को फायदा होता दिखा रहा है. भाजपा के पहले पंक्ति के नेताओं में प्रधानमंत्री पद के दावेदारी के लिये धमासान मचा है. देवधर मामले में उन्होंने तुंरत जांच होने की बात कहीं. क्योंकि जांच में देरी से पार्टी की शाख पर आंच आयेगी.

Next Article

Exit mobile version