चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के वार्ड नौ स्थित सौंडिक धर्मशाला गली नंबर एक निवासी अंजली दास(25) सोमवार की शाम घर में लैंप जलाने के दौरान झुलस गयी. उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इमरजेंसी में लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण उसे उपचार नहीं मिल पाया. इसे परेशान परिजन युवती को निजी नर्सिंग होम ले गये. इस दौरान उपचार को लेकर मौजूद डॉक्टर और लोगों में नोकझोंक हुई.
इस बाबत अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉ नंदु होनहागा ने बताया कि बिजली नहीं होने के कारण युवती को उपचार नहीं मिल पाया. अस्पताल के जेनरेटर की चाबी चिकित्सा प्रभारी डॉ सीबी चौधरी के पास थी. वे अस्पताल में मौजूद नहीं थे. उनसे लोगों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पायी. डॉक्टर ने बताया कि युवती 50 फीसदी झुलस चुकी थी. उपचार की व्यवस्था नहीं होने के कारण परिजन उसे दूसरे स्थान ले गये.