गालूडीह के पास रेल पटरी टूटी, बची ट्रेन
गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह टूटी रेल पटरी से डाउन टाटा-स्टील एक्सप्रेस (12814) गुजर गयी. वैसे लाइन (क्यू) मैन रजनी महतो द्वारा लाल झंडा गाड़ने और पटाखे फोड़ने के पर ड्राइवर ने ट्रेन की रफ्तार कुछ कम की. इससे बड़ा रेल हादसा टल गया. चालक और गार्ड […]
गालूडीह : गालूडीह रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रॉसिंग के पास मंगलवार की सुबह टूटी रेल पटरी से डाउन टाटा-स्टील एक्सप्रेस (12814) गुजर गयी. वैसे लाइन (क्यू) मैन रजनी महतो द्वारा लाल झंडा गाड़ने और पटाखे फोड़ने के पर ड्राइवर ने ट्रेन की रफ्तार कुछ कम की.
इससे बड़ा रेल हादसा टल गया. चालक और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन की गति धीमी कर दी. इंजन समेत अधिकांश बोगी टूटी पटरी से पार हो चुके थे. सिर्फ छह बोगी पीछे थे. घटना स्थल पर 46 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन यात्री सहमे रहे.