चार महिला समेत पांच का सरेंडर

चाईबासा/किरीबुरू : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में सक्रिय रहे भाकपा माओवादी संगठन के चार महिला कैडर समेत कुल पांच नक्सलियों ने शुक्रवार को राउरकेला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इनमें झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के किरीबुरू थाना अंतर्गत भनगांव निवासी गौरी नायक उर्फ गौरी (22), पश्चिम सिंहभूम के जराईकेला थाना अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2014 4:28 AM
चाईबासा/किरीबुरू : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में सक्रिय रहे भाकपा माओवादी संगठन के चार महिला कैडर समेत कुल पांच नक्सलियों ने शुक्रवार को राउरकेला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
इनमें झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के किरीबुरू थाना अंतर्गत भनगांव निवासी गौरी नायक उर्फ गौरी (22), पश्चिम सिंहभूम के जराईकेला थाना अंतर्गत नुवागांव निवासी ममत उर्फ गुरुवारी बोदरा(22), ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिला के लाठीकटा थाना अंतर्गत मतकमझरण निवासी शुक्ररमणी तांती उर्फ सुनीता(26), ओड़िशा के केबलांग थाना अंतर्गत लंगलकटा निवासी मेरी मुंडा तथा पश्चिम सिंहभूम के जराईकेला थाना अंतर्ग नुवागांव निवासी चैतू तारकट शामिल है.

Next Article

Exit mobile version