निशा चांपिया राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति में पास
गोइलकेरा : प्रखंड से राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने का गौरव केवल निशा चांपिया को प्राप्त हुआ. उसकी इस सफलता पर बालिका मवि में हर्ष का माहौल है. प्रखंड से तीन छात्र इस परीक्षा में शामिल हुई थी जिसमें से निशा को सफलता मिली. अब निशा को इंटरमीडिएट तक सलाना 24 हजार रुपये […]
गोइलकेरा : प्रखंड से राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण होने का गौरव केवल निशा चांपिया को प्राप्त हुआ. उसकी इस सफलता पर बालिका मवि में हर्ष का माहौल है. प्रखंड से तीन छात्र इस परीक्षा में शामिल हुई थी जिसमें से निशा को सफलता मिली.
अब निशा को इंटरमीडिएट तक सलाना 24 हजार रुपये केंद्र सरकार बतौर छात्रवृत्ति देगी. इसके अलावे बालिका मवि के कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मोनिका गुंदुवा ,निमरा परवीन ने राज्य मेधा छात्रवृत्ति व नवीं कक्षा में पढ़ने वाली सावित्री नाग व सालमी सामड ने राज्य निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति में सफलता हासिल की है. इन चारों को सलाना 2400 झारखंड सरकार इंटर तक देगी.
इन छात्राओं के सफलता पर स्कूल के प्रधान शिक्षक संतोष प्रधान ने हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. श्री प्रधान ने कहा की बालिका मवि में छात्रों की आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण सकारात्मक नतीजे मिले हैं.