सर्पदंश से अधेड़ की स्थिति बिगड़ी
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गुंडीपुवा निवासी 50 वर्षीय विशु गोप को विषैले चिती सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी शरीर में जहर फैलने से उसकी स्थिति बिगड़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे विशु घर के अंदर रखे थैला से बोरा निकल रहा था. उसी समय थैले के अंदर सांप […]
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गुंडीपुवा निवासी 50 वर्षीय विशु गोप को विषैले चिती सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी शरीर में जहर फैलने से उसकी स्थिति बिगड़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे विशु घर के अंदर रखे थैला से बोरा निकल रहा था.
उसी समय थैले के अंदर सांप ने उसके दाहिने हाथ में डंस लिया. जिससे जहर उसके शरीर में पहुंच गया. घर में ही परिजनों ने प्राथमिक उपचार के तौर पर ओझा-गुनी ला कर झाड़-फूंक करवाया, लेकिन उसकी तबीयत अच्छी होने के बजाय और बिगड़ गयी. पूरे शरीर में जहर फैल जाने से वह अचेत हो गया.
दोपहर करीब दो बजे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी स्थिति गंभीर है. चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन लगा कर घायल का उपचार किया जा रहा है.