घर से दिनदहाड़े 35 हजार की चोरी

अधिवक्ता पति कोर्ट में व पत्नी गयी कुमारडुंगी डय़ूटी करनेचाईबासा : जिला जज के आवास के पास रहने वाले अधिवक्ता ह्लाह्वाद महतो के घर में सोमवार को दिन दहाड़े चोरी हो गयी. दोपहर को घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई.... उन्होंने इस संबंध में मुफ्फसिल थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

अधिवक्ता पति कोर्ट में व पत्नी गयी कुमारडुंगी डय़ूटी करने
चाईबासा : जिला जज के आवास के पास रहने वाले अधिवक्ता ह्लाह्वाद महतो के घर में सोमवार को दिन दहाड़े चोरी हो गयी. दोपहर को घर लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई.

उन्होंने इस संबंध में मुफ्फसिल थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. उनके मुताबिक स्टडी रूम का ताला तोड़कर चोर घर में प्रवेश किया. चोरों ने घर में रखे दो स्टील की आलमीरा तथा लकड़ी की आलमीरा तोड़कर नगद सात हजार रुपये समेत लगभग 35 हजार रुपये का सामान चुरा लिया. घटना के समय वे कोर्ट की डय़ूटी अटेंड करने गये थे.

वहीं ह्लाह्लाद महतो की पत्नी आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर होने के कारण कुमारडुंगी डय़ूटी पर गयी हुई थी. घटना की जानकारी होने पर बार एसोसिएशन के सचिव रामेश्वर प्रसाद समेत दूसरे वकील उनके घर पहुंचे तथा वे घटना को लेकर पुलिस एसपी से मुलाकात करेंगे. सूचनायोग्य है कि वर्ष 2009 में भी इसी तरह की चोरी उनके घर में हो चुकी है.