सड़क दुर्घटना में दो घायल
चाईबासा : सिंगपोखरिया के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में झींकपानी के दो युवक घायल ह गये. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झींकपानी निवासी अनिल गोप तथा रघुनाथ गोप चाईबासा से वापस झींकपानी लौट रहे थे. इस क्रम में सिंहपोखरिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क […]
चाईबासा : सिंगपोखरिया के पास सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में झींकपानी के दो युवक घायल ह गये. घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झींकपानी निवासी अनिल गोप तथा रघुनाथ गोप चाईबासा से वापस झींकपानी लौट रहे थे.
इस क्रम में सिंहपोखरिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गयी. दुर्घटना में अनिल को पांव तथा रघुनाथ को हाथ में चोट आयी है. प्राथमिक इलाज के बाद जहां रघुनाथ को घर भेज दिया गया, वहीं अनिल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.