ऑन द स्पॉट मामलों का किया गया निबटारा

चाईबासा : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के आठ प्रखंडों खूंटपानी के मटकोबेडा पण्डावीर, सोनुवा के कमरोडा, लोजी, तांतनगर के तांतनगर, अगरडीहा, मनोहरपुर के आनंदपुर, नंदपुर, हाटगम्हरिया के रूईया, कुशनुइया, गोइलकेरा के गोइलकेरा, गम्हरिया ग्राम में शिविर लगाकर कई मामले का निष्पादन किया गया. इन सभी गांवों में आयोजित शिविर के लिए अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

चाईबासा : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के आठ प्रखंडों खूंटपानी के मटकोबेडा पण्डावीर, सोनुवा के कमरोडा, लोजी, तांतनगर के तांतनगर, अगरडीहा, मनोहरपुर के आनंदपुर, नंदपुर, हाटगम्हरिया के रूईया, कुशनुइया, गोइलकेरा के गोइलकेरा, गम्हरिया ग्राम में शिविर लगाकर कई मामले का निष्पादन किया गया.

इन सभी गांवों में आयोजित शिविर के लिए अलग-अलग अधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. सर्वाधिक मामले जातीय, आवासीय प्रमाण पत्र, इंदिरा आवास, वृद्धा व विधवा पेंशन, चापाकल, पेयजल, अंत्योदय, अन्नापूर्णा योजना मनरेगा में भुगतान समय से न होने, आदिवासी भूमि वापसी विवाद से संबंधित थे.

इनमें से कई मामले का ऑन स्पॉट निवारण भी किया गया तथा कई मामले में संबंधित अधिकारी को शीघ्र कार्य करने का निर्देश शिविर के अधिकारियों ने दिया.

Next Article

Exit mobile version