स्कूल में लगी आग
चाईबासा : दुम्बीसाही प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में गैस रिसाव के कारण एक सिलेंडर में आग लग गयी. हालांकि त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया. सूचना के मुताबिक दुम्बीसाही प्राथमिक विद्यालय में सोमवर की सुबह स्कूल की कक्षाएं चल रही थी. इस दौरान साढ़े 11 बजे स्कूल की रसोई घर में मध्याह्न् […]
चाईबासा : दुम्बीसाही प्राथमिक विद्यालय के रसोई घर में गैस रिसाव के कारण एक सिलेंडर में आग लग गयी. हालांकि त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा टल गया. सूचना के मुताबिक दुम्बीसाही प्राथमिक विद्यालय में सोमवर की सुबह स्कूल की कक्षाएं चल रही थी.
इस दौरान साढ़े 11 बजे स्कूल की रसोई घर में मध्याह्न् भोजन बनाने का काम चल रहा था. तभी सिलेंडर से गैर रिसाव होने से उसमें आग लग गयी. स्कूल के कर्मचारियों ने अग्निशामक से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे सफल नहीं हुए.
बाद में गैस एजेंसी से अग्निशामक लाकर गैस पर काबू पाया गया. दूसरी ओर एक अग्निशामक वाहन भी मौके पर पहुंचा. आगजनी की खबर लगते ही बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था.