18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंहभूम: पहली बार मतदान करेंगे 61,828 युवा वोटर होंगे निर्णायक

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के 1715 बूथों पर मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला रविवार को दिनभर चलता रहा. इस बार 61,828 युवा (यूथ) पहली बार मतदान करेंगे.

सेना के चार हेलीकॉप्टर, बस व ट्रेन से भेजे गये मतदान कर्मी

मतदान केंद्रों व क्लस्टरों में मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी

संवाददता, चाईबासासिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के 1715 बूथों पर मतदान कर्मियों के पहुंचने का सिलसिला रविवार को दिनभर चलता रहा. इस बार 61,828 युवा (यूथ) पहली बार मतदान करेंगे. सुचारू रूप से चुनाव संपन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया. इनमें 78 मतदान कर्मियों को शनिवार को रवाना कर दिया गया था. शेष मतदान कर्मियों को रविवार को रवाना किया गया. इसके लिए सेना के चार हेलीकॉप्टर लगाये गये थे. सभी मतदान केंद्रों व क्लस्टरों पर मतदान दलों के लिये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं, शनिवार को सड़क व ट्रेन मार्ग से कुल 518 मतदान कर्मियों को रवाना किया गया था. शनिवार की शाम खराब मौसम के कारण 7 मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से नहीं जा पाये थे. उन्हें रविवार को गंतव्य तक भेजा गया. 762 मतदान केंद्रों के मतदान कर्मियों को रविवार को भेजा गया.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 524 बूथ, आचार संहिता उल्लंघन का एक भी मामला नहीं

डीसी ने कहा की अब तक कहीं से भी किसी तरह के आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने नहीं आया है. डीसी ने कहा कि किसी भी तरह का आचार संहिता उल्लंघन होने पर कार्रवाई होगी. एसपी ने कहा कि जिले में 524 बूथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. वहीं 450 बूथ अन्य कारणों से अतिसंवेदनशील हैं. नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार को लेकर भी एसपी ने आश्वस्त किया कि पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल तैनात हैं. कहीं भी मतदान में कोई परेशानी नहीं होगी और चुनाव शांत माहौल में होगा.

हेलीकॉप्टर से मतदान कराने जा रहे कर्मी रहे उत्साहित

टाटा कॉलेज डिस्पैच सेंटर में पहली बार हेलीकॉप्टर से मतदान कराने जा रहे कर्मियों ने कहा कि वे उत्साहित हैं. उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में सफलतापूर्वक चुनाव कराकर वापस सुरक्षित लौटना है. यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन सरकारी आदेश को हर हाल में पूरा करना है. कुछ मतदान कर्मियों ने व्यवस्था पर नाराजगी जतायी.

75 मतदान केंद्र रहेंगे महिलाओं के हवाले

सिंहभूम में कुल 75 महिला बूथ बनाये गये हैं. चाईबासा में सबसे अधिक 40 बूथ हैं. मझगांव में 10 व चक्रधरपुर में 25 बूथ हैं. इन बूथों पर पीठासीन प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी के लिए महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

वोटर आइडी या अन्य पहचान पत्र दिखाकर करें मतदान

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के लोग मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र आदि दिखाकर मतदान कर सकेंगे. इसके अलावा कोई भी सरकारी डॉक्यूमेंट दिखाकर मतदान कर सकेंगे.

महिला कॉलेज में बना स्ट्रांग रूम

मतदान के बाद इवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्रियों को महिला कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार रखी जायेगी. वोटों की गिनती के लिये 35- 35 मतदान केंद्रों पर 1-1 टेबल बनाये गये हैं, जहां पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

—————————-सिंहभूम : विधानसभा वार बूथसरायकेला – 431

चाईबासा – 284

मझगांव – 267

जगन्नाथपुर- 233

मनोहरपुर – 264

चक्रधरपुर – 236

———————–

विधानसभा वार यूथ वोटर

सरायकेला – 13985

चाईबासा – 10357

मझगांव – 9765

जगन्नाथपुर- 9179

मनोहरपुर – 8761

चक्रधरपुर – 9779

———————

85 प्लस के वोटर

सरायकेला- 1028

चाईबासा- 10357

मझगांव – 9765

जगन्नाथपुर- 9179

मनोहरपुर- 8761

चक्रधरपुर- 9779

——————-

विधानसभा वार कुल मतदाता

विधानसभा – पुरुष – महिला- अन्य- कुलसरायकेला- 183971 -184195 -9- 368175

चाईबासा – 112865 -120439- 1 -233305

मझगांव – 106526- 115537- 5- 222068

जगन्नाथपुर- 98218 -101260- 7-199485

मनोहरपुर- 108364- 110636- 2- 219002

चक्रधरपुर – 101662- 103856- 9- 205527

———

सिंहभूम सीट पर मतदाताकुल मतदाता – 14,47,562

महिला – 7,35,923

पुरुष – 7,11,606युवा मतदाता – 61,828

कुल मतदान केंद्र : 1715संवेदनशील बूथ : 877सामान्य मतदान केंद्र : 838

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें