कोल्हान में लगेंगे 450 लघु-कुटीर उद्योग

चाईबासा : इस साल कोल्हान में 450 लघु कुटीर उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये लिये 10 करोड़ की सब्सिडी सरकार उपलब्ध करायेगी. जबकि आवेदकों का चयन कर बैंकों द्वारा इसके लिये 40 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. एक दिवसीय चाईबासा दौरे पर आये झारखंड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

चाईबासा : इस साल कोल्हान में 450 लघु कुटीर उद्योग लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये लिये 10 करोड़ की सब्सिडी सरकार उपलब्ध करायेगी. जबकि आवेदकों का चयन कर बैंकों द्वारा इसके लिये 40 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.

एक दिवसीय चाईबासा दौरे पर आये झारखंड खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने परिसदन में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम में कुटीर उद्योग की भरपूर संभावना को देखते हुए यहां के उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

वर्तमान कोल्हान क्षेत्र में 10,000 से अधिक चरखे चल रहे है. इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है. वहीं आने वाले समय में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को लागू किया जायेगा. बिजनेस मॉडल स्कीम के तहत पंचायत स्तर पर आधार कार्ड बनाने के लिये बेरोजागरों को आधार कार्ड बनाने की मशीन उपलब्द करायी जायेगी.

खरसांवा में बन रहे खादी पार्क के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वहां पुराने से लेकर नये कुटीर उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण उद्यमियों को दिया जायेगा. इससे पूर्व वे सदर प्रखंड में शिल्पी रोजगार योजना के तहत 25 शिल्पकारों को औजार उपकरण का वितरण किया.

उन्होंने पीएमइजीपी ईकाईयों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी किये. बाद में वे पेंशन योजन कार्ड वितरण करने के लिये कुचाई में चल रहे उद्यमिता विकास शिविर में भाग लेने रवाना हो गये. उनके साथ उपनिदेशक सेवा लाल तथा स्थानीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version