चक्रधरपुर : चक्रधरपुर पवन चौक पर युवती से छेड़खानी करने वाले युवक को युवती ने चप्पलों से पीटा.
घटना दिन के करीब 12 बजे की है. एक युवती पवन चौक स्थित दुकान में जेरॉक्स करा रही थी. इस दौरान हथिया गांव के संजय प्रधान नामक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की. युवती ने विरोध में युवक को चप्पल पीट दिया.
इस दौरान युवक ने भी युवती के साथ मारपीट की. इस क्रम में आसपास में खड़े युवकों ने छेड़खानी कर रहे युवक संजय प्रधान की जम कर धुनाई कर दी. पवन चौक में घटना के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पाकर एएसपी सुरेंद्र कुमार झा घटना स्थल पर पहुंचे. चक्रधरपुर थाना के पुलिसकर्मी भी पहुंचे और युवक व युवती को थाना ले गये.
थाना प्रभारी सकल देव राम ने युवक व युवती से पूछताछ की. थाना ले जाने के बाद मालूम चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला था. किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गयी थी.