अमरनाथ यात्रा पर भक्तों का जत्था हुआ रवाना
चाईबासा : अमरनाथ यात्रा के लिए 25 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को चाईबासा से रवाना हुआ. इनमें नीमडीह से छह लोगों को जत्था चंदू निवासी की अगुवाई में रवाना हुआ. इनमें बबलू निषाद, चंदन निषाद उर्फ गुड्ड, कन्हैया निषाद, पार्थो कर्मकारी व जिमी जयसवाल शामिल है. वहीं अम्रपाली के पास से 1पांच लोगों का जत्था […]
चाईबासा : अमरनाथ यात्रा के लिए 25 श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को चाईबासा से रवाना हुआ. इनमें नीमडीह से छह लोगों को जत्था चंदू निवासी की अगुवाई में रवाना हुआ. इनमें बबलू निषाद, चंदन निषाद उर्फ गुड्ड, कन्हैया निषाद, पार्थो कर्मकारी व जिमी जयसवाल शामिल है.
वहीं अम्रपाली के पास से 1पांच लोगों का जत्था रवाना हुआ. प्रतान कटियार ने बताया कि जत्थे में शामिल सभी लोगों का पीएनबी से पंजीयन कराया गया है. जत्थे में अजय निषाद, राजा विश्वकर्मा, बंकु कर्मकार, प्रदीप पांडे, रवींद्र दास, विजय कुमार दास, प्रवीण कुमार, उज्जवल रजक, अमरदीप, छोटू ठाकुर शामिल हैं.