‘कहीं टोंटो न हो जाये गुमराह’
चाईबासा : कोल्हान रक्षा दल की ओर से कांग्रेस नेता सह राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व केसी हेंब्रम के नेतृत्व में टोंटो प्रखंड की समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इससे पूर्व गांधी मैदान से रैली निकाली गयी. सभा को संबोधित करते हुए श्री बलमुचु ने कहा कि टोंटो का विकास […]
चाईबासा : कोल्हान रक्षा दल की ओर से कांग्रेस नेता सह राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु व केसी हेंब्रम के नेतृत्व में टोंटो प्रखंड की समस्याओं को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया.
इससे पूर्व गांधी मैदान से रैली निकाली गयी. सभा को संबोधित करते हुए श्री बलमुचु ने कहा कि टोंटो का विकास नहीं हुआ, तो यहां के युवा गुमराह हो जायेंगे. अपने गांव की दुर्दशा देख कर युवा हथियार थाम रहे हैं. कहीं ऐसा न हो कि स्थिति भयावह हो जाये और वे उपायुक्त को कार्यालय में घुसने नहीं दें.
टोंटो प्रखंड घनघोर आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां विकास के नाम पर भारी लूट खसोट मची है. पुल-पुलियों के निर्माण के लिए राशि की निकासी कर ली गयी है, लेकिन काम नहीं किया गया. इसके लिए पूर्व में भी अनगिनत धरना आयोजित हुईं, लेकिन प्रशासन मौन है. इससे साफ जाहिर होता है कि इसमेंप्रशासन की मिली भगत है.
श्री बलमुचु ने कहा कि अगर तय सीमा के अंदर हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ, तो हम राज्यपाल के पास जायेंगे. इधर उपायुक्त की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी अनवर हुसैन को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर जिप सदस्य सुशीला पुरती, नीतिमा बारी बोदरा, अनिल बिड़ोली, अवतार सिंह तारी, त्रिशानु राय, सुरेंद्र हेंब्रम, राम सिंह सांवैयां, बबलू, कालीपोदो आदि उपस्थित थे.