तीर-धनुष से लैस अपराधियों ने शोर मचाने पर हत्या की धमकी दी
तीनों के पैंट से नकद रुपये लेकर फरार हो गये, थाने में शिकायत
प्रतिनिधि, गुवा
बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में बड़ाजामदा-गुवा ग्रामीण सड़क पर बोकना बस्ती में गुरुवार की रात करीब 8:00 बजे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों से लगभग 20 अपराधियों ने लूटपाट की. तीनों युवक गुवा के रहने वाले हैं. इसमें कल्याणनगर निवासी सूरज पात्रो व अमन नाग तथा गुवासाई निवासी विश्वरंजन पूर्ति शामिल हैं. घटना की शिकायत सूरज पात्रो ने गुवा थाना में मौखिक रूप से की है. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार व बड़ाजामदा ओपी प्रभारी विकास कुमार ने सूरज पात्रो को लेकर घटनास्थल पर जांच की.
सूरज ने बताया कि वे तीनों ठेका मजदूर हैं. नोवामुंडी में काम खत्म होने के बाद एक मोटरसाइकिल से बोकना बस्ती होते हुए गुवा अपने घर लौट रहे थे. 12 सितंबर की रात लगभग 8 बजे बोकना बस्ती क्षेत्र में ग्रामीण सड़क पर दोनों तरफ से तार से रास्ता बंद किया गया था. तार में फंसकर तीनों युवक मोटरसाइकिल से गिर गये. िसके बाद जंगल व अंधेरे से निकलकर चार लोग पहुंचे. उन्होंने तीनों को पकड़ लिया. उनका चेहरा गमछा से ढंका हुआ था. तीनों के विरोध करने पर जंगल से लगभग 16 लोग तीर-धनुष लेकर निकले. सभी ने हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. हमारे पैंट की तलाशी ली. इस दौरान सूरज के पॉकेट से लगभग साढे़ चार हजार रुपये निकाल लिये. जानकारी के अनुसार तार से मार्ग अवरुद्ध करने की घटना पूर्व में हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है