अधूरी योजनाओं पर हंगामा
चाईबासा : अधूरी योजना व स्वीकृत योजनाओं पर काम शुरू नहीं होने तथा अधूरी योजना की हालात पर जिप सदस्यों ने हंगामा मचाया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत की गई योजनाओं को जिला अभियंता द्वारा सीएस(तुलनात्मक रिपोर्ट) नहीं देने के कारण काम शुरू नहीं हो सका. इस पर जिप सदस्यों ने […]
चाईबासा : अधूरी योजना व स्वीकृत योजनाओं पर काम शुरू नहीं होने तथा अधूरी योजना की हालात पर जिप सदस्यों ने हंगामा मचाया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत की गई योजनाओं को जिला अभियंता द्वारा सीएस(तुलनात्मक रिपोर्ट) नहीं देने के कारण काम शुरू नहीं हो सका.
इस पर जिप सदस्यों ने जिला अभियंता से कहा कि पांच जुलाई तक हरहाल में सीएस प्रदान करे ताकि काम शुरू हो सके. जिला अभियंता पीसी ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद में कनीय अभियंताओं की कमी है. जिससे योजनाओं की प्रगति प्रभावित हो रही है.
परिषद के सचिव बाल किशुन मुंडा ने कहा कि आरइओ चाईबासा व ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से चार-चार कनीय अभियंताओं को जिला परिषद चाईबासा में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है. चक्रधपुर के जिला परिषद सदस्य के ध्यान दिलाने पर निरीक्षण बंगले की जमीन पर बनने वाले मार्केट कांप्लेक्स के लिये पेड़ कटाई का एनओसी सीओ से लेने का निर्णय लिया गया.
नोवामुंडी के सदस्य देवकी कुमारी के आग्रह पर जमबाईबुरु गांव में बोरिंग गाड़ी नहीं घुस पाने के कारण इस गांव में दो रिंग कुंआ और दो तालाब खोदने का निर्णय लिया गया. जमबाईबुरु में बन रहे आरसीसी पुल के निर्माण की जांच के लिये उन्होंने जांच कमेटी की मांग की.
नोवामुंडी की सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे के विद्यार्थियों की संख्या उपलब्ध कराने के लिये शिक्षा अधिकारी से कहा. तांतनगर प्रखंड में अधूरे सात आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य पुरा करने के लिये नया प्राक्कलन बनाने का निर्णय लिया गया. चाईबासा जिला परिषद मार्केट कांप्लेक्स के दुकानदारों को नये भवन बनाने हेतु दुकान खाली करने के लिये कड़ी नोटिस देने का निर्णय लिया गया.
जिप सदस्यों ने कहा कि योजनास्थल पर बोर्ड लगाये जानी चाहिए व योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधि से काराया जाना चाहिए. जिप सदस्य रोबिन हांसदा ने कहा कि बड़ा झींकपानी में पंचायत भवन नहीं बनाकर इसका निर्माण टोंटो ग्राम में किया जाना चाहिए.