शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता आठ माह की गर्भवती है. उसके परिजनों को गर्भवती होने की सूचना मिलने के बाद युवती को पिता ने घर से निकाल दिया है. वहीं प्रेमी ने भी उसे छोड़ दिया. ऐसी विपरीत स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता आठ माह की गर्भवती है. उसके परिजनों को गर्भवती होने की सूचना मिलने के बाद युवती को पिता ने घर से निकाल दिया है.

वहीं प्रेमी ने भी उसे छोड़ दिया. ऐसी विपरीत स्थिति में वह सहेली के घर में शरण ले रखी है. न्याय की आस लेकर सामाजिक संस्था के प्रमुख राजेश तिवारी से मुलाकात की. जिसके बाद सामाजिक संस्था के महिला सदस्य उसके प्रेमी के घर पहुंची. जानकारी के मुताबिक तीन साल पूर्व टोकलो रोड निवासी आदिवासी युवती के साथ वार्ड संख्या आठ निवासी आर शर्मा का पुत्र गप्पू शर्मा की मुलाकात मां पाउड़ी मंदिर में युवती के साथ हुई.

इस दौरान दोनों की आंखें चार हुई और प्रेम हो गया. जल्द ही प्रेम परवान चढ़ने लगा. दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनता रहा. गप्पू शर्मा ने शादी करने की बात कहकर युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. जिससे वह गर्भवती हो गयी. गप्पु शर्मा शादीशुदा है. उसका एक बच्च भी है.

युवती काफी गरीब होने के कारण एक सेठ के घर में दैनिक मजदूरी कर अपना भरण पोषण करती थी. गर्भवती होने के बाद उसने काम भी छोड़ दिया. वर्तमान में वह काफी परेशान है.

क्या करें क्या न करे की स्थिति में है. युवती को न्याय मिले इसके लिए सामाजिक संस्था के सदस्यों ने कानून का सहारा लेने की बात कही. जैतून निशा, ललिता तांती, पुष्पाजंली मोदक, सरस्वती देवी आदि महिला युवक के घर जाकर उसके परिजन को जानकारी दी और मामले के समाधान की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version