बच्चे को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाएं
चाईबासा : बिरसा के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिरसा कार्यालय, गद्दी टोला, चाईबासा में किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला में खूंटपानी प्रखंड के छोटागुन्टिया और सदर प्रखंड के दुम्बीसाई गांव के कुल 21 बालक-बालिकाओं को यहां की पारंपरिक कहानियों और समाज में व्याप्त सांस्कृतिक एवं सामाजिक समस्याओं को नुक्कड़ […]
चाईबासा : बिरसा के तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिरसा कार्यालय, गद्दी टोला, चाईबासा में किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला में खूंटपानी प्रखंड के छोटागुन्टिया और सदर प्रखंड के दुम्बीसाई गांव के कुल 21 बालक-बालिकाओं को यहां की पारंपरिक कहानियों और समाज में व्याप्त सांस्कृतिक एवं सामाजिक समस्याओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत करने का गुर सिखाया गया.
ये बच्चे पहले से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी करते रहे हैं. इनकी रूची और जुझारूपन को देखते हुए ‘बिरसा’ ने निर्णय लिया है कि इनको प्रशिक्षण देकर निपुण और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाया जाये. इस दो दिवसीय नुक्कड़ नाटक का विषय था ‘सांस्कृतिक अभिव्यक्तियों द्वारा जन जागरण’. कार्यक्रम में उपस्थित साइमन सुंडी ने नुक्कड़ नाटक की महत्व और उसके प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक में जो असर है, वो लोगों को झकझोर देने की क्षमता रखता है.
हमारी समझ को बढ़ाने के साथ-साथ हमारी भावनाओं को, हमारी संवेदनाओं को और हमारे जज्बात को छूते हैं. लोगों पर छपे अक्षरों या भाषणों से अधिक एक नुक्कड़ नाटक ज्यादा प्रभावशाली होता है, क्योंकि इससे उनका ज्ञान के साथ मनोरंजन भी होता है.
प्रशिक्षण कार्यशाला में बिरसा के निदेशक पुनित मिंज, रमेश जेराई, श्याम सुंडी, मेरी होनहागा, आशिष कुदादा, रवींद्र पुरती, गीता गागराई, सत्या अमृता देवगम, मनसिद्घ कन्डूलना, हीरामनी दवेगम, दीपक बारी, रजनी पुरती, सुनील पुरती, पोरेश होनहागा, मेन्ती तियू, केरसे कुदादा, बीर सिंह सिंकु आदि उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन मेरी होनहागा द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत के बाद किया गया और गीता गागराई द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद समाप्त किया गया.