बगैर चलाये ही निकल रहा पानी
चाईबासा : डोंगोवापोसी से सटे गांव कलैया में एक ऐसा नलकूप हैं, जिसमें से बिना चलाये ही पानी निकल रहा है.यह चमत्कार गांव के लोग रोजना देखते हैं. ग्रामीणों कहना है कि वर्षो से यह कुदरत का करिश्मा कहिए जो नलकूप को चलाये बिना इसमें से पानी की धार निकलती रहती हैं. यह पानी सालो […]
चाईबासा : डोंगोवापोसी से सटे गांव कलैया में एक ऐसा नलकूप हैं, जिसमें से बिना चलाये ही पानी निकल रहा है.यह चमत्कार गांव के लोग रोजना देखते हैं. ग्रामीणों कहना है कि वर्षो से यह कुदरत का करिश्मा कहिए जो नलकूप को चलाये बिना इसमें से पानी की धार निकलती रहती हैं. यह पानी सालो भर निकलता रहता है. इस बात को लेकर लोगों में काफी चर्चाएं है.