दो किमी तक तार काट ले गये चोर
तांतनगर : मंझारी थाना से चार किलोमीटर दूर रोलाडीह व टोंटो के बीच मंझारी से तांतनगर सब-स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन की लगभग दो किलोमीटर तार को चोरों ने मंगलवार रात काट लिया. तार काटने के क्रम में दो पोल भी ध्वस्त हो गये. काटे गये तार चोर अपने ले गये. हालांकि मौके […]
तांतनगर : मंझारी थाना से चार किलोमीटर दूर रोलाडीह व टोंटो के बीच मंझारी से तांतनगर सब-स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवीए लाइन की लगभग दो किलोमीटर तार को चोरों ने मंगलवार रात काट लिया.
तार काटने के क्रम में दो पोल भी ध्वस्त हो गये. काटे गये तार चोर अपने ले गये. हालांकि मौके पर केवल एक बंडल तार पड़ा मिला. चोरी गये तार की कीमत लाखों में है. राजीव गांधी ग्रामीण विधुतीकरण के तहत तांतनगर प्रखंड को बिजली आपूर्ति के लिए तार लगाने का काम चल रहा था.
तार चोरी होने से बिजली के लिए वर्षो से तरस रहे तांतनगर वासियों को निकट भविष्य में भी बिजली मिलने की उम्मीद कम हो गयी है.