वज्रपात से नौ वर्षीय बच्ची की मौत
जगन्नाथपुर : डांगुवापोसी पंचायत के गादिघिया के टोला वायलोर में वज्रपात से एक नौ साल की बच्ची की मौत होने की सूचना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका सोमवारी माई (9) पेड़ के नीचे खड़ी थी. बिजली गिरी तो उसे शरीर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सोमवारी के पिता […]
जगन्नाथपुर : डांगुवापोसी पंचायत के गादिघिया के टोला वायलोर में वज्रपात से एक नौ साल की बच्ची की मौत होने की सूचना है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका सोमवारी माई (9) पेड़ के नीचे खड़ी थी.
बिजली गिरी तो उसे शरीर में लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सोमवारी के पिता दबंग पूर्ति हैं. सोमवारी माई प्राथमिक विद्यालय वायालोर की चार कक्षा की छात्र थी.