सुरक्षा की चूक व लापरवाही उजागर

चाईबासा : नौ दिसंबर को चाईबासा जेल ब्रेक की घटना की जांच कर रही कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल व आइजी एमएस भाटिया की दो सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है. जेल की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं व कर्मियों को जांच के दायरे में रखा गया है. जांच रिपोर्ट को कलमबंद करके केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 10:23 AM
चाईबासा : नौ दिसंबर को चाईबासा जेल ब्रेक की घटना की जांच कर रही कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल व आइजी एमएस भाटिया की दो सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है. जेल की सुरक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं व कर्मियों को जांच के दायरे में रखा गया है. जांच रिपोर्ट को कलमबंद करके केंद्रीय गृह मंत्रलय को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट में एक सप्ताह के अंदर चूक की जवाबदेही और जिम्मेवारी तय हो जायेगी.
जेल आइजी ने जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंपी
जेल आइजी शैलेंद्र भूषण ने चाईबासा जेल ब्रेक की जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंप दी. रिपोर्ट में कहा है कि चाईबासा कोर्ट हाजत से बंदियों को लेकर जेल पहुंची दोनों स्कॉर्ट पार्टी कैदी वैन के जेल परिसर में घुसते ही चली गयी थी. अगर स्कॉट पार्टी वहां रहती तो यह घटना नहीं घटती.

Next Article

Exit mobile version