इंजीनियर आवास की छत का प्लास्टर गिरा

चक्रधरपुर : बारिश शुरू होते ही सरकारी आवासों की पोल खुलने लगी है. शनिवार को स्कूल भवन का छत गिरने के बाद रविवार की सुबह अनुमंडल कर्मचारियों के रहने के लिए बने आवास में भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया. कनीय अभियंता के आवास की छत का बड़ा हिस्सा सुबह अचानक गिर गया. प्लास्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

चक्रधरपुर : बारिश शुरू होते ही सरकारी आवासों की पोल खुलने लगी है. शनिवार को स्कूल भवन का छत गिरने के बाद रविवार की सुबह अनुमंडल कर्मचारियों के रहने के लिए बने आवास में भी एक ऐसा ही वाकया सामने आया. कनीय अभियंता के आवास की छत का बड़ा हिस्सा सुबह अचानक गिर गया.

प्लास्टर गिरते ही जोरदार आवाज हुई. जिससे आवास में रह रहे कनीय अभियंता प्रेम नारायण लाल सहम गये. श्री लाल ने बताया कि वह बाल बाल बच गये. जिस कमरा में छत का प्लास्टर गिरा, उस कमरा में वह पूजा कर रहे थे. पूजा करके जैसे की बाहर निकले अचानक जोरदार आवाज हुई.

उन्होंने बताया कि जितने भी सरकार आवास हैं, सभी की स्थिति काफी जजर्र है. सभी आवासों में छत से पानी का रिसाव होता है. जल्द ही मकानों की मरम्मती नहीं होती है तो, बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. सभी आवास पूरी तरह जजर्र अवस्था में है. मरम्मती के अभाव में मकानों की दशा बिगड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version