क्षेत्र की बदहाली के लिए कोड़ा जिम्मेवार

नोवामुंडी : नोवामुंडी बस्ती स्थित पंचायत भवन में आयोजित एक जनसभा में भाजपा विधायक बड़कुंवर गागराई ने सांसद मधु कोड़ा व टिस्को के खिलाफ निशाना साधा. साथ ही कहा कि क्षेत्र की बदहाली के लिए सांसद मधु कोड़ा जिम्मेवार हैं. चार हजार करोड़ रुपये जिसका मधु कोड़ा ने घोटाला किया, यदि जनता में बांट देते, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

नोवामुंडी : नोवामुंडी बस्ती स्थित पंचायत भवन में आयोजित एक जनसभा में भाजपा विधायक बड़कुंवर गागराई ने सांसद मधु कोड़ा व टिस्को के खिलाफ निशाना साधा. साथ ही कहा कि क्षेत्र की बदहाली के लिए सांसद मधु कोड़ा जिम्मेवार हैं.

चार हजार करोड़ रुपये जिसका मधु कोड़ा ने घोटाला किया, यदि जनता में बांट देते, तो क्षेत्र की जनता करोड़पति हो जाती. विगत 12 साल में देश की जनता की न दशा बदली है न ही दिशा. जनता विवश है.

पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क, रोजगार की समस्याओं से जूझ रही है. टिस्को को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि लीज क्षेत्र में नोवामुंडी बस्ती की जमीन गयी, लेकिन बस्ती का सर्वागीण विकास नहीं हो सका. ग्रामीणों से कहा गया कि खनन करने वाली कंपनियां दो दशक के बाद यहां से चली जायेगी, इसलिए खेती-बारी पर विशेष ध्यान केंद्रित करें.

गांव में समिति गठित कर जन समस्याओं को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें. इसके लिए एकजुटता जरूरी है. खेती के लिए जलस्नेतों से सिंचाई के लिए कैनाल बना कर हरित क्रांति लाये. इस मौके पर अशोक पान, मतियास सुरेन, मोनो मिश्र समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version