उत्तराखंड पीड़ितों के लिए आरएसएस का भिक्षाटन
चाईबासा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चाईबासा इकाई ने रविवार को उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिये भिक्षाटन किया. इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ता डिब्बा लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर भिक्षाटन करते नजर आये. दुकानदारों व राहगीरों से सहायता हेतु खुल कर दान देने का आरएसएस सदस्य अनुरोध किया. सुबह महुलसाही […]
चाईबासा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की चाईबासा इकाई ने रविवार को उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिये भिक्षाटन किया. इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ता डिब्बा लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर भिक्षाटन करते नजर आये. दुकानदारों व राहगीरों से सहायता हेतु खुल कर दान देने का आरएसएस सदस्य अनुरोध किया.
सुबह महुलसाही आरएसएस के कार्यकर्ता भिक्षाटन का कार्यक्रम शुरू किया. जिला कार्यवाहक किशोर प्रसाद ने चाईबासा के लोगों द्वारा किये गये सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. नगर सेना प्रमुख सुजीत कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि सहयोग राशि उतरांचल देवी आपदा सहायता समिति भाऊराव देवरस कुंज को ड्राफ्ट के रुप में भेजी जायेगी. इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने बौद्ध गया में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.
इस मौके पर विपिन बिहारी लाल दास, रमेश कर्मकार, देबु दत्ता, मनोज लेगानी, अशोक महंती, सुनील केसीर, मणिकांत पोद्दार, महेश खत्री, दीपेंद्र प्रसाद साव, अनूप प्रसाद, मनोज महंती, सचिदानंद तिवारी, नवीन कुमार, अनिल सिन्हा, अजीत सिंह, कुंदन झा, बजरंग चिरानियां, अनूप कुमार, राहुल कुमार, अशोक साव आदि उपस्थित थे.