विकास कार्यों को लेकर 24 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द
यात्रियों को 16 जून से 24 जून तक होगी परेशानी
चक्रधरपुर. विकास कार्यों को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की 24 एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी. दपू रेलवे ने यह जानकारी दी है. रेलवे ने रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है, ताकि यात्रियों को सफर करने से पहले रद्द होने की सूचना मिल सके.
विभिन्न तिथियों में रद्द होने वाली ट्रेनें
07234 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल : 16 जून07235 संतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल : 18 जून08845 सांतरागाछी-एसएमवीटी बेंगलुरु : 21 जून
08846 एसएमवीटी बेंगलुरु-सांतरागाछी : 23 जून06065 तांबरम-धनबाद स्पेशल : 16 जून06066 धनबाद-ताम्बरम स्पेशल : 19 जून06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल : 18 जून
06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल : 21 जून06061 तांबरम-बरौनी स्पेशल : 20 जून06062 बरौनी-तांबरम स्पेशल : 22 जून06089 ताम्बरम-सांतरागाछी विशेष : 19 जून
06090 सांतरागाछी-तांबरम : 20 जून06095 तांबरम-सांतरागाछी : 20 जून06096 सांतरागाछी-तांबरम स्पेशल : 21 जून06079 चेन्नई एग्मोर-सांतरागाछी स्पेशल : 18 जून
06080 सांतरागाछी-चेन्नई एग्मोर स्पेशल : 19 जून06507 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर स्पेशल : 21 जून06508 खड़गपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 24 जून06565 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल 19 जून
06566 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 22 जून06521 एसएमवीटी बेंगलुरु-गुवाहाटी स्पेशल 18 जून06522 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 22 जून06563 एसएमवीटी बेंगलुरु-मालदा टाउन स्पेशल 16 जून
06564 मालदा टाउन-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 19 जूनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है