ठंड का फायदा उठाकर नक्सली कर सकते हैं वारदात!
मनोज कुमार चाईबासा : ठंड का फायदा उठाकर नक्सली अपने प्रभाव वाले एरिया में वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस मौसम में रात में इलाका जल्दी सुनसान होने तथा सुबह में देर तक लोग सड़कों पर नहीं आते हैं. इसका फायदा उठाने की नक्सली कोशिश कर सकते हैं. इस कारण जिले की तमाम थानों […]
मनोज कुमार
चाईबासा : ठंड का फायदा उठाकर नक्सली अपने प्रभाव वाले एरिया में वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस मौसम में रात में इलाका जल्दी सुनसान होने तथा सुबह में देर तक लोग सड़कों पर नहीं आते हैं. इसका फायदा उठाने की नक्सली कोशिश कर सकते हैं. इस कारण जिले की तमाम थानों को अलर्ट रखने व विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है.
सारंडा, बंदगांव में घाट उपर तथा घाट नीचे में विशेष फोकस करने की जरूरत है. इस आशय की रिपोर्ट स्पेशल ब्रांच ने रांची मुख्यालय को भेजी है. इसमें सुरक्षा में कहीं भी चूक होने से नक्सली घटना की आशंका जतायी गयी है. 25 से 31 दिसंबर तक विशेष सतर्कता की सलाह भी स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट में दी है. दिसंबर माह में जिले में कई जगह मेला का आयोजन होता है. इस मेला में नक्सली फायरिंग कर दहशत फैलाने का काम करते हैं. कई मौके पर मेले में ही पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हो चुकी है. 25 दिसंबर 2013 को बंदगांव मेला में पीएलएफआइ ने फायरिंग कर दहशत फैलाया था.