मैजिक के नीचे आकर भी बचा

चाईबासा : तेज रफ्तार मैजिक द्वारा पीछे से धक्का देकर उपर चढ़ जाने के बावजूद एक साइकिल सवार करिश्माई तरीके से सुरक्षित बच निकला. खुंटपानी प्रखंड के चेड़या गांव निवासी सालुका कांडिया सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे साइकिल पर एक बोरा घान लादकर शारदा गांव ले जा रहा था. इस दौरान एनएच 75 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:46 PM

चाईबासा : तेज रफ्तार मैजिक द्वारा पीछे से धक्का देकर उपर चढ़ जाने के बावजूद एक साइकिल सवार करिश्माई तरीके से सुरक्षित बच निकला. खुंटपानी प्रखंड के चेड़या गांव निवासी सालुका कांडिया सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे साइकिल पर एक बोरा घान लादकर शारदा गांव ले जा रहा था.

इस दौरान एनएच 75 पर शारदा गांव से कुछ दूर पहले वर्फी चौक के पास पीछे से रही मैजिक टेम्पो (जेएच-01एएक्स/5577) ने उसे पहले धक्का मार तथा फिर उसके चढ़ गया था. गनिमत यह रही कि वह मैजिक के चक्के के नीचे नहीं गया था.

वह सकुशल ऑटो के नीचे से निकल आया था. दूसरी ओर दुर्घटना के बाद मैजिक चालक गाडी छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने सालुका को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया.

जगन्नाथपुर में तीन घायल

दो अलगअलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों सहित एक स्कूली छात्र घायल हो गया. पहली घटना रविवार शाम आठ बजे की है. मोंगरा जाने वाली सड़क पर एक लाल अज्ञात चारपहिया वाहन ने दो व्यक्तियों को ठोकर मार दी. इससे जगन्नाथपुर निवासी दामोदर प्रसाद और वीरू नायक घायल हो गये. दामोदर को सिर शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आयी है.

उनका इलाज नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में चल रहा. वहीं दूसरे घटनाक्रम में सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे मोंगरा सड़क स्थित बोलियाडीह नाला पुल के नीच गिर जाने के कारण काकुइता निवासी कृष्णा सिंह का 10 वर्षीय पुत्र विलसन सिंकु घायल हो गया. वह साइकिल से स्कूल जा रहा था. पुल पर साइकिल का चक्का पंचर हो गया. संतुलन बिगड़ने से वह साइकिल सहित करीब 20 फीट नीचे जा गिरा.

Next Article

Exit mobile version