झारखंड-ओड़िशा सीमा क्षेत्र में शीतलहर तेज

जैंतगढ़ : झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जैंतगढ़ तथा चंपुआ मे मंगलवार को पारा गिर कर 4 डिग्री सेल्सियस हो गया. जोड़ा, बड़बिल, जगन्नाथपुर तथा नोवामुंडी आदि क्षेत्रों में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की खबर है. ठंड के कहर से क्षेत्र के लोग घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:48 AM
जैंतगढ़ : झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. जैंतगढ़ तथा चंपुआ मे मंगलवार को पारा गिर कर 4 डिग्री सेल्सियस हो गया.
जोड़ा, बड़बिल, जगन्नाथपुर तथा नोवामुंडी आदि क्षेत्रों में पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की खबर है.
ठंड के कहर से क्षेत्र के लोग घरों मे दुबके रहने को मजबूर हैं. पहाड़ी इलाका किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, नोवामुंडी, जोड़ा एवं बड़बिल आदि क्षेत्रों में कोहरे से अधिक परेशानी हो रही है. ठंड को देखते हुए वन विभाग की ओर से जैंतगढ़ मे भांगापुल, नयाबाजार आदि क्षेत्र मे अलाव की व्यवस्था की गई है.
गुवा में टूटा सौ वर्ष का रिकॉर्ड
गुवा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में ठंड ने सौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को पारा 02.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ठंड के कारण आसपास स्थिति गुवा साई, ठाकुर, नुईया, लिपुंगा, राईका आदि इलाके में सुबह करीब 9.00-10.00 बजे तक तक कुहासा छाया रहता है. शाम 4.00 बजे के बाद से ही क्षेत्र फिर कुहासे से ढंक जाता है.

Next Article

Exit mobile version