पिस्तौल के साथ एक गिरफ्तार
चाईबासा : पिस्तौल दिखाकर लोगों को आतंकित करने वाले पेटरा बोदरा को पदमपुर गांव से चक्रधरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के सोंगा गागराई ने 15 जुलाई को चक्रधरपुर थाने मे पेटरा बोदरा के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसमें उल्लेख किया है कि दाह संस्कार के एक कार्य में भाग लेने वह […]
चाईबासा : पिस्तौल दिखाकर लोगों को आतंकित करने वाले पेटरा बोदरा को पदमपुर गांव से चक्रधरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के सोंगा गागराई ने 15 जुलाई को चक्रधरपुर थाने मे पेटरा बोदरा के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज कराया था.
जिसमें उल्लेख किया है कि दाह संस्कार के एक कार्य में भाग लेने वह गांव के शमशान गया हुआ था.