– हत्या में शामिल दोनों युवक भी आपस में भाई
– पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात स्वीकारी कहा आत्म रक्षा के लिए की हत्या
कुचाई : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना क्षेत्र से सटे कुचाई के अरुवा (चिरुडीह के पास) में मंगलवार की रात दो भाइयों की हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी दो लोगों ने थाने में सरेंडर भी कर दिया. दोनों आरोपी भी आपस में भाई ही हैं.
मृतकों की पहचान बंगो कुदादा (40) व रंजन कुदादा (30), पिता कृष्णा कुदादा, गांव रुगड़ी के रूप में की गयी है. कुचाई पुलिस को इन दो युवकों की लाश कुचाई थाना क्षेत्र के सीमावर्ती चिरुडीह अरुवां मुख्य सड़क के पास खेत में मिली. दोनों युवकों की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया है.
बुधवार की सुबह इस हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों ने कुचाई थाना में सरेंडर करते हुए हत्या करने की बात स्वीकार ली है. सरेंडर करनेवाले युवकों जितुआ गिलुआ व बुगेई गिलुआ चिरुडीह गांव के रहनेवाले हैं तथा सगे भाई हैं.
उन्होंने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है कि बोंगो कुदादा व रंजन कुदादा ने उन्हें जान से मारने का प्रयास किया था. इसी दौरान आत्मरक्षा करने के क्रम में उन्होंने बोंगो कुदादा व रंजन कुदादा की हत्या की. कुचाई थाना प्रभारी बीपी महतो ने कहा है कि पुलिस इस हत्याकांड को जमीन विवाद से जोड़ कर देख रही है. जांच हो रही है.