बेइमान मौसम पर भारी उत्साह
नया साल का पहला दिन शहरवासियों ने विभिन्न पार्क व पिकनिक स्थलों पर 2015 का स्वागत करते हुए जमकर मस्ती की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. हालांकि हल्की बारिश के कारण कुछ लोग अपने घरों से नहीं निकले, फिर भी पिकनिक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली. बेइमान […]
नया साल का पहला दिन शहरवासियों ने विभिन्न पार्क व पिकनिक स्थलों पर 2015 का स्वागत करते हुए जमकर मस्ती की. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी. हालांकि हल्की बारिश के कारण कुछ लोग अपने घरों से नहीं निकले, फिर भी पिकनिक स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिली.
बेइमान मौसम पर लोगों का उत्साह भारी पड़ा. परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने डांस, विभिन्न खेल, लजीज व्यंजन, मनोरंजन, बुजुर्गो का बच्चों की तरह खेलना, बच्चों को मनोरंजन की खुली छूट का नजारा देखने को मिला. लोगों ने परिवार के साथ फुरसत और सुकून के पल गुजारे. वहीं इस बेहतरीन व यादगार पल को लोगों ने कैमरे में कैद करना नहीं भूले. हालांकि यूथ में सेल्फी को लेकर विशेष उत्साह देखा गया.
रुंगटा व शहीद पार्क में भीड़
नववर्ष के मौके पर नगर में स्थित दो मुख्य पार्क रूंगटा गार्डन व शहीद पार्क में लोगों की भीड़ सबसे अधिक दिखाई पड़ी. दिन भर बादल भरे मौसम से नगर में ठंड का असर तो रहा, लेकिन लोगों की उत्साह में कोई कमी नहीं देखई गयी. कोई अपने परिवार वालों के साथ नव वर्ष की खुशियां मना रहा था, तो कोई अपने दोस्तों के साथ खुशियां बांटता रहा. इसी तरह के नजारे चाईबासा से कुछ ही दूरी में स्थित पिकनिक स्पॉटों पर दिखाई दी. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नव वर्ष की मस्ती में लोग डूबे रहे.
कई पिकनिक स्थलों में नहीं जुटी भीड़
नगर के पास स्थित लुपुंगगुट पिकनिक स्पॉट में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सैलानियों की भीड़ कम दिखाई पड़ी. क्योंकि लुपुंगुटू में स्थानीय लोगों द्वारा पिकनिक नहीं मनाने देने का ऐलान किया गया था. जिसके कारण डर के साये में यहां लोग पिकनिक मनाने आये थे. कुजु नदी तट समेत अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की जमकर भीड़ देखने को मिला. कुजू नदी के दोनों किनारे पिकनिक मनाने वाले से खचाखच भरे दिखे.
शहर की अधिकतर दुकानें रही बंद
नव वर्ष का पहला दिन अपने परिवार वालों से साथ बिताने को लेकर कई दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद रखी. हालांकि इसके बावजूद खुले दुकानों में काफी भीड़ व चहलपहल रही. खासकर महिलाओं के श्रृंगार का सामान बेचने वाले दुकानों में ज्यादा भीड़ थी.
हैप्पी न्यू ईयर से सजी सड़के
हैप्पी न्यू ईयर के शब्दों से शहर के लगभग सभी सड़के सजी दिखी. हर कोई अपने अपने तरीके से सड़कों पर हैप्पी न्यू ईयर के शब्दों को उकेरा. नीमडीह में लगभग 200 मीटर सड़क पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा गया है. इसी तरह शहर के विभिन्न सड़कों व दिवारों में हैप्पी न्यू ईयर शब्द देखने को मिला.
नोवामुंडी में जम कर थिरके लोग
नोवामुंडी. वर्ष 2014 को अलविदा कर नोवामुंडी के लोगों ने नव वर्ष 2015 का जोरदार तरीके से स्वागत किया. फिल्मी गानों की रिकॉर्डिग की धुनों पर युवा वर्ग जम कर थिरके. मुर्गा महादेव मंदिरमें नव वर्ष का स्वागत पूजा-अर्चना कर सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी. बाजारों में मुर्गा की जम कर खरीदारी हुई.
मंझगांव: खुमार बढ़ता गया
मंझगांव. नये साल के नये सवेरा सभी के लिये खुशियां लेकर आया. जश्न के इस खुमार में युवा दिन भर झूमते, नाचते गाते रहे. मंझगांव क्षेत्र का ऐतिहासिक बेनी सागर तालाब, ऊड़ंदा-पहाड़, बड़ा बेलमा डेम, धनसारी नदी के पिकनिक स्थल इस खुशी का गवाह बना. इन पिकनिक स्थलों पर सैलानियों ने जमकर मौज मस्ती की. बोनीसागर में झारखंड के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओड़िशा समेत अन्य जगहों से सैलानी पिकनिक मनाने पहुंचे थे.