न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलती

चाईबासा : जिले के तमाम लौह अयस्क खदान, क्रशर व रेलवे साइडिंगों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने सोमवार को सहायक श्रमायुक्त(केंद्रीय) को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व इसके विरोध में यूनियन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली. इस दौरान इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 10:34 AM
चाईबासा : जिले के तमाम लौह अयस्क खदान, क्रशर व रेलवे साइडिंगों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने की मांग को लेकर झारखंड जेनरल कामगार यूनियन ने सोमवार को सहायक श्रमायुक्त(केंद्रीय) को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व इसके विरोध में यूनियन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय में रैली निकाली.
इस दौरान इन जगहों पर मजदूरों का शोषण बंद करने की मांग की गयी. यूनियन के अध्यक्ष जोन मिरन मुंडा ने कहा कि इन जगहों पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरों नहीं दिये जाने के साथ-साथ गुड़, साबुन व कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिल रही है. जबकि गुवा, जामदा व मनोहरपुर में कार्यरत मजदूर का हालत गुलामों से भी बदतर है.
उन्होंने मजदूरों की स्थिति जानने के लिये श्रम कार्यालय द्वारा औचक छापमारी दल बनाकर छापामारी करने की मांग की गयी. इसके साथ ही रेलवे साइडिंग में कार्यरत मजदूरों को दैनिक 600 रुपये मजदूरी देने की मांग रखी. मौके पर अंजनी कुमार पांडे, अनुपम सुरीन समेत सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version