नक्सली घटना : कुइड़ा-चाईबासा मार्ग पर नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम
सोनुवा : नक्सलियों ने सोमवार की रात कुइड़ा-चाईबासा मार्ग स्थित गितिलपि चौक के पास दो ग्रामीणों की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान गोइलकेरा थानांतर्गत कदमडीहा पंचायत के छोटा कुइड़ा गांव के सुरेंद्र सुरीन (22) और केबेटकेरा गांव के बारूसाइ टोला निवासी शिवरन सुरीन के रूप में की गयी है. घटना के […]
सोनुवा : नक्सलियों ने सोमवार की रात कुइड़ा-चाईबासा मार्ग स्थित गितिलपि चौक के पास दो ग्रामीणों की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान गोइलकेरा थानांतर्गत कदमडीहा पंचायत के छोटा कुइड़ा गांव के सुरेंद्र सुरीन (22) और केबेटकेरा गांव के बारूसाइ टोला निवासी शिवरन सुरीन के रूप में की गयी है.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है. मंगलवार की सुबह गांव के मुंडा रामो सुरीन ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सोनुवा अंचल निरीक्षक प्रेम मोहन, गोइलकेरा थाना प्रभारी पतरस नाग, सोनुवा थाना प्रभारी बृजालाल राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है हत्या का कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है़
पुलिस के मुताबिक मारे गये युवकों में एक सुरेंद्र सुरीन नक्सलियों का पुराना साथी बताया जा रहा है़ पिछले वर्ष 2013 में सुरेंद्र सुरीन कदमडीहा पंचायत के मुखिया जयपाल पूर्ति की हत्या के आरोप में जेल भी जा चुका है़ वह करीब छह माह पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था.
घटनास्थल के आसपास दर्जनों हस्तलिखित माओवादी पोस्टर साटे गये हैं गोइलकेरा थाना प्रभारी पतरस नाग के मुताबिक एक मृतक छोटा कुइड़ा के मुंडा तुरी सुरीन का पुत्र सुरेंद्र सुरीन उर्फ ढेले है़
सुरेंद्र पूर्व में माओवादी गतिविधि में शामिल रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि जमानत पर रिहा होने के बाद सुरेंद्र नक्सलियों के नाम पर ठेकेदारों से लेवी वसूलता था़