किरीबुरू से तीन संदिग्ध हिरासत में
किरीबुरू : किरीबुरू–मेघाहातुबुरू क्षेत्र में मंगलवार को सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने जांच अभियान चलाया. अभियान में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से […]
किरीबुरू : किरीबुरू–मेघाहातुबुरू क्षेत्र में मंगलवार को सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने जांच अभियान चलाया. अभियान में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.
सीआरपीएफ ने नक्सली समर्थकों की मंगलाहाट में मौजूदगी की सूचना पर यह अभियान चलाया. जांच अभियान के दौरान बस स्टैंड, हाट बाजार समेत कई अन्य इलाकों को सीआरपीएफ जवानों ने खंगाला. इसी क्रम में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके पास से बिजली के तार व बम में उपयोग में लाये जो वाले स्प्रींटर आदि बरामद किये गये हैं.
ये सभी सारंडा के रहनेवाले हैं, जहां बिजली नहीं है. बावजूद ये बिजली के तार की खरीदारी में पकड़े गये. इसका उपयोग बमों के विस्फोट में किया जाता है.