पेंशन बांटने जा रहे जनसेवक की मौत

मंझगांव : मंझगांव प्रखंड की घोड़ाबांधा पंचायत के उलीसाइ गांव में माइल स्टोन से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार तारणी कुमार पुष्टि की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे दीपक कुमार महाकुड़ घायल हो गये. मृतक तारणी पुष्टि मयूरभंज जिले के ररूवा प्रखंड में जनसेवक के पद पर कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:28 AM
मंझगांव : मंझगांव प्रखंड की घोड़ाबांधा पंचायत के उलीसाइ गांव में माइल स्टोन से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार तारणी कुमार पुष्टि की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे दीपक कुमार महाकुड़ घायल हो गये.
मृतक तारणी पुष्टि मयूरभंज जिले के ररूवा प्रखंड में जनसेवक के पद पर कार्यरत थे. बैंक से पैसा निकाल कर वह ररूवा ब्लॉक के नगसरा में वृद्धा पेंशन की राशि बांटने जा रहे थे.
मृत जनसेवक के पास पेंशन के 90 हजार हजार रुपये थे. घायल दीपक महाकुड़ ने बताया है कि पैसा बांटने की किसी को भनक लग गयी थी. नगसरा जाने के क्रम में मंझगांव थाना के हल्दिया जंगल के पास एक मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करने लगा. बार-बार वह ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा.
अनहोनी की आशंका को भांपते हुए मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज कर दी गयी. इसी दौरान मोटरसाइकिल माइल स्टोन से टकरा गयी. दीपक ने बताया कि मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद वह बेहोश हो गये थे. गश्ती में आयी मंझगांव पुलिस ने उनको उठाया. मृतक के बैग में रखे 70 हजार रुपये लेकर कोई भाग गया था. मृतक की जेब में रखे 20 हजार रुपये सुरक्षित मिले.

Next Article

Exit mobile version