गोइलकेरा/सोनुवा : कदमडीहा पंचायत के मुखिया सह आजसू नेता जयपाल सिंह पूर्ति की हत्या करने के लिए करीब 20 सशस्त्र नक्सली पहुंचे थे. इस घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों और उनके पड़ोस में रहनेवालों ने बताया कि श्री पूर्ति ने अंतिम क्षण तक खुद के बचाव के लिए खूब प्रयास किये, लेकिन नक्सलियों ने पांच गोली मार दी.
घटना के संदर्भ में श्री पूर्ति की पत्नी सुनीता पूर्ति ने बताया की मंगलवार की रात्रि करीब 7.45 बजे वह पति के साथ बरामदे में बैठी थी. बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण घर के बरामदे में ही बैठकर बात कर रहे थे.
तभी किसी ने ‘चाचा–चाचा’ कहकर आवाज लगायी. किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर वह भी हथियार के साथ घर से बाहर निकले. इसके बाद घर के बाहर में मौजूद लोगों के साथ वह वहीं पड़ी खाट पर बैठकर बात करने लगे. इसी बीच वहां मौजूद लोगों में से ही किसी ने सुनीता को पानी लाने को कहा.
सुनीता जैसे ही पानी लेने अंदर गयी कि बाहर से गोली चलने की आवाज सुनायी दी. जब वह भागकर बाहर निकलना चाही तो दरवाजे पर खड़े दो हथियारबंद लोगों ने उसे दरवाजे पर ही रोक दिया. सुनीता ने बताया की उसके पति को गोली मारी जा रही थी. वह बेबस थी.
हथियारबंद लोगों में करीब 10 लोगों ने जयपाल को नजदीक से इंसास व पिस्तौल से पांच गोली मारी. जिससे जयपाल की मौके पर ही मौत हो गयी. मुखिया को दोनों हाथ की केहुनी, सिर,गाल व छाती में गोली मारी गयी. गोली मारने के बाद सभी हथियारबंद लोग लौट गये. जयपाल की हत्या क्यूं हुई इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद से तनाव व्याप्त है.